वस्त्र हर रहे नित्य पाँचाली के, अब भी क्या केशव ना आयेंगे
लूट रही लाज भरी सभामें क्या गोविन्द ना उसे बचाएंगे?
भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत के वचन क्या वो आज नहीं निभाएंगे
अट्टहास कर रहे कौरव सभी,कब नारायण पांचजन्य बजायेंगे ?
अट्टहास कर रहे कौरव सभी,कब नारायण पांचजन्य बजायेंगे ?
NSEL की द्यूत जाल से फंसे निरपराधी पांडवोको कब कृष्ण छुडाएंगे
निर्लज्ज शकुनि के कुटिल षड्यंत्रो का अंत कभी तो वह कराएंगे ?
घात लगाये बेठा है दूर्योधन क्या पांडव लाक्षाग्रह मे ही जल जायेंगे
लगी है बाजी जानकी आज क्या हरी अधर्म से धर्म को नहीं बचायेंगे?
सामने दुश्मनोकी अक्षहौणी सेना खडी पार्थको विजय कैसे दिलवायेंगे
13000 निवेशकोके जीवनसे योगेश्वर तमस और तिमिर कैसे हटायेंगे?
धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र मे धनंजय की ज़ुकी ग्रीवा कब दामोदर उठाएंगे
चक्रव्यूह मे घिरे हे पांडव क्या दुर्योधन के पतित हाथो ही मर जायेंगे?
छल कपट के हस्त सत्य की हार जगन्नाथ कितने दिन सह पायेंगे
17 महीने की विषम वेदना का अंत मधुसूदन कभी तो करवायेंगे
अपमानित सैरन्ध्री के खुले केश को मुरारी शोणित कभी पिलवायेंगे?
दिशाहीन पांडवो के सारथी बनकर गोपाल गंतव्य पार कब ले जायेंगे ?
मंत्री संत्री और अखबार बिक गये अब और कौन कौन बिक जायेंगे?
सर्वनाश होगा धर्म -सत्यका अगर अब भी माधव मौन रह पायेंगे
सुनो द्रौपदी कर जोड़ करो प्राथना पार्थसारथी आज नहीं तो कल आयेंगे
प्रजावत्सल प्रधान सेवक भारत के व्यथा तुम्हारी निश्चित सभी हटायेंगे !!
This is a poetic answer to following tweet showing apprehension that Modiji will never help NSEL victims.(excuse my bad Hind/ typos/grammar)